महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के समर केम्प का हुआ आगाज

ब्यावर। शहर में अल्प समय में सेवा कार्य का पर्याय बन चुकी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं महिला सशक्तिकरण हेतु अरिहन्त भवन में समर केम्प का आयोजन किया गया जिसका आगाज आज हुआ।
सचिव रूपेश कोठारी ने बताया कि संस्था द्वारा लगाए गए केम्प में सेल्फ डिफेंस – अतुल भाटी, केक एवं चॉकलेट मेकिंग – इंदु वासवानी, डांस – महेश कुमावत एवं खुशी बिनायकिया, ड्राइंग – रुचिका जैन,आर्ट एंड क्राफ्ट – रुचिका बुरड़ एवं कशवी मोदी, मेहंदी आर्ट- सलोनी भण्डारी, इंग्लिश स्पीकिंग – रीना दक, हैंड राइटिंग स्किल्स – हर्षिता मोटवानी, सिंगिंग कराओके – संजयसिंह गहलोत, कैलीग्राफी – साक्षी वासवानी, मेक अप व हेयर स्टाइल आर्ट – गिरिजा शर्मा, स्वीट एवं जैन सब्जी मेकिंग – लाला हलवाई, स्नेक्स मेकिंग – भाविका वासवानी, चायनीज व्यंजन मेकिंग – लावण्या चन्दानी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में अब तक 240 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

संस्था सदस्य सुरेंद्र रांका, रूपचंद नाहर एवं प्रदीप मकाना, पुष्पेन्द्र चौधरी,मुकेश बाफणा ने बताया की केम्प का उद्घाटन भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस केम्प में माई फाइनेंस क्लब के राजेन्द्र जी कुंकुलोल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हैं।

अध्यक्ष अशोक पालडेचा एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सभी प्रशिक्षको का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।*

इस मौके पर बाबुलाल आच्छा, दिलीप दक, योगेंद्र मेहता, राहुल बाबेल, जितेन्द्र धारिवाल, नरेंद्र सुराणा, प्रदीप मकाना, नवलेश बुरड़, मुकेश बाफना, पुष्पेन्द्र चौधरी,रुपचन्द नाहर, रोहित मुथा, राजेश मेहता,श्रेणिक बिनायकिया, अशोक कोठारी,मोहित कांठेड़, संध्या बोहरा, हेमलता नाहर,रुपा कोठारी, प्रियंका कांठेड़,पुनम मकाणा,आदि ने अपनी सेवाए दी।

संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को शिक्षण संबंधी सभी सामग्री भी निः शुल्क तथा अल्पाहार भी उपलब्ध करवाया जाता हैं। इस अवसर पर प्रतिभागियों के परिजनों द्वारा संस्था के प्रयासों एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत बताते हुए आयोजक मंडल को साधुवाद दिया।
शिविर प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 12 बजे तक संचालित होगा।

वीर रूपेश कोठारी
सचिव
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर

error: Content is protected !!