30 मई को किया जाएगा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, सहायक निदेशक पदों के साक्षात्कार का आयोजन

अजमेर, 22 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह (ग्रुप-1) विभाग के डीएनए, साइबर फॉरेंसिक एंड पॉलीग्राफ डिवीजन हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं सहायक निदेशक के पदों हेतु साक्षात्कार दिनांक 30 मई 2024 को आयोजित किए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र यथा समय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!