रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है, रेलवे ने चलाया अभियान

अब रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाना भारी पड़ सकता है। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री खाद्य सामग्री और रैपर आदि ट्रेन अथवा प्लेटफॉर्म पर ही फेंक देते हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर और ट्रेन के अंदर गंदगी फैलती है, लेकिन अब रेलवे ने इसके खिलाफ सख्ती दिखाई है। इसके लिए रेलवे ने विशेष सफाई अभियान चलाया है | जिसमे गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है और सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के आदेश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेकानंद शर्मा के निर्देशन में डीसीटीआई और स्टेशन सीटीआई के द्वारा आरपीएफ के साथ सयुक्त रूप विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत अजमेर स्टेशन पर गंदगी करने वाले, गुटखा पान की पीक से गंदगी करने वाले एवम बीड़ी सिगरेट (धूम्रपान) का सेवन करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है, साथ ही ऐसा न करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के अनुसार मई माह में अब तक अजमेर स्टेशन पर गंदगी फैलाने व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के कारण 445 यात्रियों से लगभग 50,000 रुपए जुर्माने के रूप मे वसूल किए गए | यात्रियों में सफाई के प्रति जागरूकता हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रेल यात्रियों से ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर उचित साफ सफाई बनाए रखने की अपील है| रेल प्रशासन ने इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त कर रखे हैं लेकिन स्वयं यात्रियों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर सफाई रखनी चाहिए| ट्रेन अथवा प्लेटफॉर्म पर कचरा फैलाते पाए जाने पर यात्री से एक सौ से पांच सौ रुपए तक जुर्माना वसूलने का प्रावधान है| इसके अतिरिक्त रेल परिसर में धूम्रपान करते पकड़े जाने पर भी जुर्माना वसूलने का प्रावधान है |

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!