सर्वोदय कॉलोनी स्थित शांतिनाथ जैन जिनालय में 26 मई से गुरु उपकार महोत्सव

अजमेर, 24 मई / श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वावधान में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की उत्कृष्ट साधना के लिए समर्पित “गुरु उपकार महोत्सव” के रूप में संस्कार संस्कार शिविर 26 मई से 2 जून तक श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्वत श्री आराध्य शास्त्री खनियाधाना एवं विद्वत श्री अतिशय शास्त्री झलौन द्वारा जैन धर्म के मर्म को समझाया जाएगा।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि शिविर के प्रारंभ में स्वाध्याय विद्वत श्री अंकित जैन शास्त्री, राहतगढ़ भी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को पोस्टर जारी किया।

कार्यक्रम :
26 मई रविवार महापूजा – शिविर शुभारंभ। झंडारोहणकर्ता मंगल चंद अनिल पाटनी परिवार। इसी दिन प्रातः 6:15 बजे जिनाभिषेक, नियमित पूजन एवं आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की महापूजा होगी। शिविर उद्घाटन कर्ता पारस – शांता पाटनी परिवार, दीप प्रज्वलन कर्ता सुभाष गुणमाला गंगवाल परिवार तथा श्रुत विराजमानकर्ता रूपचंद सुशीला छाबड़ा परिवार रहेंगे।

26 मई से 2 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6:15 बजे : अर्हम् योग, प्रातः 8:15 बजे से नैतिक एवं व्यक्तित्व विकास के सूत्र धर्म के माध्यम से, बच्चों की पाठशाला प्रथम भाग एवं पूजन विधि, सायं 7:15 से बच्चों की पाठशाला भाग द्वितीय तथा सायं 8:00 बजे से छहढाला का विवेचन होगा। कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र जी पाटनी एवं मधु जैन ने सभी श्रावकों को इसमें भाग लेने की अपील की है।

अनिल कुमार पाटनी
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति सर्वोदय कॉलोनी अजमेर
9829215242

error: Content is protected !!