हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्य समारोह पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर संपन्न हुआ ।उपरोक्त कार्यक्रम महाराणा प्रताप समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन समिति, राजस्थान क्षत्रिय महासभा, भारत विकास परिषद, अजमेर विकास प्राधिकरण ,अजमेर नगर निगम एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पण से हुई ।
समारोह समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन धर्मेश जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहां की पुष्कर की अरावली घाटी में स्थित प्रताप का स्मारक न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है अपितु यहा की प्राकृतिकता में शौर्य और स्वाभिमान की अलख जगा कर राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा भी देता है।
समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहां की स्वतंत्रता की लड़ाई में प्रताप के चरित्र एवं व्यक्तित्व के सनातन महत्व के वे गुण और मूल्य उजागर हुए जो किसी भी राष्ट्र एवं समाज के लिए गौरव की बात होते हैं ।उनके दृढ़ मनोबल, असीम सहनशक्ति अटूट धैर्य और अविचल निश्चय ने उनके सहयोगियों को निरंतर प्रेरित एवं उत्साहित किया है ।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रताप बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। जिनसे वर्तमान पीढ़ी प्रेरणा स्रोत प्राप्त कर सकती है। राणा प्रताप का स्वतंत्रता संघर्ष भारत की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकाश स्तंभ का कार्य करेगा।
महाराणा प्रताप स्वतंत्रता के पुजारी थे तथा किसी भी स्थिति में पराधीनता को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे वे जन जन की प्रेरणा के स्रोत है। देवनानी यह भी कहा की जब वो शिक्षा मंत्री थे तो उन्होंने अकबर महान के पाठ को हटाकर प्रताप महान का पाठ जोड़ा।
निर्मल आश्रम पुष्कर के स्वामी डॉ. रामेश्वरानंद, राणा प्रताप के त्याग और राष्ट्र भक्तकी युवा पीढ़ी को सिखनी चाहिए।
पाठक जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक खाजू लाल जी चौहान, धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख डॉ. ललित शर्मा ने भी महाराणा प्रताप को शब्दों के माध्यम से नमन किया। अस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी का अभिनंदन किया गया।
समारोह मे में संयोजक डॉ राजू शर्मा, सहसंयोजक जितेंद्र जोशी, महामंत्री डॉ हरीश बेरी , भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, उपमहापौर नीरज जैन, उमेश गर्ग ,अमित जैन, शैलेंद्र परमार, विक्रम सिंह, कृपाल सिंह , सुमेर सिंह, करण सिंह ,देवेंद्र सिंह शेखावत, संपत सिंह जैन, ऋतु चौहान, आराधना पारीक का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने तथा आभार डॉ. राजू शर्मा ने प्रकट किया ।
समारोह में निम्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
*महाराणा प्रताप लेख प्रतियोगिता*
*प्रथम वर्ग( विद्यार्थी वर्ग )*
प्रथम – अनुभूति पंचारिया
द्वितीय- दीपक गुर्जर व प्रेरणा लील
तृतीय- आयुष बंजारा व रोशनी माइकल
*द्वितीय वर्ग( अन्य)*
प्रथम -सत्तार खान कायमखानी
द्वितीय – अलका शर्मा
तृतीय- गीता देवी व प्रवीण जाट
*महाराणा प्रताप को जानो लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परिणाम*
*प्रथम वर्ग (विद्यार्थी वर्ग)*
प्रथम स्थान- हेमंत शर्मा
द्वितीय स्थान-नितिन पाबूवाल व अनमोल रुनवाल
तृतीय स्थान
गौरांग सोनी,निशा रावत, सुरेश उदय
*द्वितीय वर्ग (अन्य )*
प्रथम स्थान -दिव्यांश सक्सेना
द्वितीय स्थान – निमिषा गोयल व कुनिका बारिया
तृतीय स्थान- साकेत मेहरा, मनस्वी पारीक
*क्षत्राणी बनो प्रतियोगिता*
प्रथम स्थान नीलम तंवर
द्वितीय स्थान बबीता चौहान तृतीय स्थान सरिता शेखावत व विनोद कंवर
सांत्वना पुरस्कार रेनू सारस्वत व सीमा सुतेल
महाराणा प्रताप बनो प्रतियोगिता प्रथम स्थान सुखद सारस्वत