तीन सौ प्रतिभाओं को श्री आदि गौड़ समाज ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में वर्तमान अध्यक्ष ओ.पी. गौड़ को बनाया राष्ट्र्रीय संयोजक
पुष्कर। श्री अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ पुष्करराज के तत्वाधान में गौड़ समाज की होनहार प्रतिभाओं, भामाषाहों एवं समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ.पी.गौड़ अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ आश्रम पुष्करराज मुख्य अतिथि गौड़ षिरोमणी श्री सोहन लाल कांकर (लाला जी) के साथ संत षिरोमणी श्री खेताराम जी महाराज रामधाम झापरी के सानिध्य में समाज की के अमर शहीद श्री दामोदर गौड़ के परिजनों को सम्मान पत्र, शॉल, दूपटा, माला से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् समाज के 80 बंसत पार कर चुके अतिवरिष्ठ जनों को प्रमाण-पत्र व मोमेंटो व दूपटा देकर साथ समाज के लगभग 70 व्यक्तियों को विषिष्ट सेवा सम्मान के साथ आश्रम में सहयोग प्रदान करने वाले भामाषाहों का माला, शापा, दूपटा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मीडिया संयोजक शास्त्री लोकेष शर्मा ने बताया कि सत्र 2023-24 में समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान सरकारी सेवा/राष्ट्र्रीय/राज्य स्तरीय खेलकूद या अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त व केन्द्रीय / राजस्थान बोर्ड की सकैण्डरी व सीनियर सैकण्डरी के छात्र/छात्राओं जिनके 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली लगभग 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथमं मां गायत्री के माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथियों का शॉपा, शाल व दूपटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गौड़ षिरोमणि सोहन लाल कांकर मुख्य अतिथि व गौड़ षिरोमणि गिरधारी लाल डूकवाल, दिनेष गौड़ अध्यक्ष जोधपुर, जगदीष प्रसाद शर्मा संभाग प्रभारी जोधपुर, वी.एन. शर्मा चेन्नई, ओमप्रकाष कांकर अध्यक्ष जैतारण, भंवाली शंकर गौड़ बालोतरा, अषोक कुमार भरीण्डवाल अध्यक्ष बाड़मेर, गोविन्द प्रसाद पाण्डया, अध्यक्ष अजमेर, डॉ. हरगोविन्द गौड़ जयपुर, जे.एन. शर्मा जयपुर, रामविलास त्रिवेदी कोटा, नारायण लाल गौड़ अध्यक्ष दूदू, शांति लाल कांकर जोधपुर, श्रवण लाल गौड़ कोपल, गिरधारी लाल कांकर जोधपुर, बाबू लाल कांकर जोधपुर, ओमप्रकाष डोल्या पुष्कर, प्रकाष चन्द गिल्याण आगेवा, मुकेष कुमार गौड़ अध्यक्ष बालाजी समिति, रमेष चन्द जी संखालिया खांगटा सहित समाज के अजमेर, ब्यावर, पाली, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर सहित कई क्षेत्रों से समाज बन्धु भाग लेने पहुचे। कार्यक्रम का संचालन दिनेष कुमार शर्मा रास ने किया। इस मौके पर रामनिवास बबेरवाल, नन्दकुमार इन्दोरिया, विनोद कुमार बबेरवाल, राजूराम रामपुरिया, नंदकिषोर भिंवाल, राधेष्याम इन्दोरिया, अषोकर कुमार मारवाल, विनोद कुमार डोल्या, कृष्णगोपाल इन्दोरिया, रामाकिषन लाटा, कमोद कुमार मामडोलिया, महेन्द्र कुमार इन्दोरिया, राजेन्द्र कुमार बबेरवाल, सत्यनारायण बबेरवाल, भंवरलाल दरड़, पुखराज इन्दोरिया, भगवान प्रसाद महर्षि, गोविन्द प्रसाद फटवाडिया, नरेन्द्र कुमार भरीण्डवाल, सम्पत इन्दोरिया, प्रकाष चन्द दरड़, जगदीष प्रसाद गिल्याण, अषोकुमार चांदोलिया, दुर्गादत्त शर्मा, चम्पालाल लाटा, गणपतलाल बिंयाला, बद्रीनारायण दरड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!