गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी की पुण्यतिथि पर 16 वाँ विशाल धम्म जागरण का आयोजन

ब्यावर 23 जून 2024 / गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी की पुण्यतिथि पर 16 वाँ विशाल धम्म जागरण का आयोजन 24 जून 2024 को होगा। जिसमें युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या समणी संचितप्रज्ञा जी, समणी हर्षप्रज्ञा जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।
तुलसी तीर्थ-प्रज्ञा शिखर, टॉडगढ़ के महाशिला अभिलेख की छाया तले तुलसी तीर्थ प्रज्ञा शिखर के प्रांगण में गुरुदेव श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर 24 जून 2024 सोमवार को धम्म जागरण का आयोजन होगा। जिसके चलते निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का उद्घाटन श्री तनसुखलाल जी नाहर द्वारा प्रातः 10 बजे एवं स्वर्णगण ग्रंथ पीटकम [ग्रंथाकार] का उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे श्रीमती पुष्पादेवी विजयराज कटारिया के कर कमलों द्वारा किया जाएगा व श्री चांदमल जी मेहर – सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक (कुकरखेड़ा) के साक्ष्य में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजयराज जी कटारिया – समाज सेवक एवं विख्यात स्वर्ण उद्योगपति (राणावास-चेन्नई)
विशिष्ट अतिथि श्री लादुलाल जी पितलिया विधायक सहाडा – विधानसभा क्षेत्र होंगे।
विशिष्ट अतिथि – श्रीमान बसंतीलाल जी बाबेल (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) एवं श्रीमान राजेंद्र जी सेठिया (अध्यक्ष- भैरव धाम टॉडगढ़) होगे।
आचार्य श्री तुलसी को श्रद्धां समर्पण समारोह शाम 7.15 बजे संगायक श्री कमल सेठिया (भुवनेश्वर) व कमल छाजेड (जयपुर) द्वारा अनेक भजनौ द्वारा भावांजलि देंगे।

आयोजन समन्वयक श्री मनीष रांका ने बताया की संस्थान के संस्थापक श्री भीकम चंद कोठारी “भ्रमर”, अध्यक्ष श्री देवराज आच्छा, महामंत्री श्री महावीरचंद गेलडा, कार्यक्रम संयोजक श्री पुखराज गेलडा, श्री प्रवीण कोठारी व रमेश मुथा, अरविंद भरसारिया, विकास गेलडा आदि के साथ तेरापंथ युवक परिषद ब्यावर को धम्मजागरण संबंधित जिम्मेदारी दी है।

संयोजक प्रवीण कोठारी ने बताया कि मौसम का देखते हुए 60-120 का वाटर प्रुफ पंडाल तैयार हो गया व प्रज्ञा शिखर को आर्कषक रंग बिरगी लाईटो से सजाया गया तथा अन्य तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।

धम्मजागरण मैं चेन्नई, मुंबई, भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, आसिंद, बदनोर, नाथद्वारा, रिछेड़, लाछूडा, राजसमंद, दोलतगढ, आमेट, करेडा, देवगढ, भीम आदि अनेक स्थानों से उक्त धम्मजागरण में बसों द्वारा सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु आयोजन में अपनी शिरकत करते है।

भवदीय
मनीष रांका
9828038081

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!