निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर मे 142 रोगियों ने उठाया लाभ

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा

श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के चतर्थ मंगलवार 25.06.24 को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन,प्रियदर्शन के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया,
शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 142 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय गुलाब चंद एवं स्वर्गीय श्रीमती अनोप देवी पाटनी की पुण्य स्मृति में श्री महावीर प्रसाद,नरेश कुमार,सुशील कुमार, राजेश कुमार,कमलेश,नवीन,सौरभ,कनिष्क हर्षित पाटनी ईटडिया/किशनगढ़ परिवार का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी।
अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर मे संस्थान के मदन लाल लोढ़ा, पारस बाबेल,सुरेश लोढ़ा, मदन लाल रांका, सुशील चौधरी, प्रेम पाडलेचा, के डी मिश्रा, दिनेश शर्मा,पूजा कोठारी,ज्योति सेठी सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर की काउंसलिंग एवम योगा के बारे मे श्री अनिल चौधरी द्वारा विस्तार से समझाया गया, व मंच संचालन भी किया गया।

पदम चंद जैन खटोड़
मंत्री

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!