आम बजट 2024-25 पर महासंघ ने वित्तमंत्री को भेजे सुझाव

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल और प्रवक्ता कमल गंगवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आगामी केंद्रीय बजट 2024-25 के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भेजे हैं। इनमें छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) के लिए कर राहत और वित्तीय सहायता, स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि और आधुनिक तकनीकों के लिए सब्सिडी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में बजट वृद्धि, व्यक्तिगत आयकर दरों में बदलाव करके करदाता को राहत, GST सरलीकरण, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिया गया है। गंगवाल और अग्रवाल ने कहा कि इन सुझावों का उद्देश्य आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, और समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन स्तर को सुधारना है।

सीए विकास अग्रवाल कमल गंगवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!