“द टारगेट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज हुआ अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सैनिक कवि उदय का नाम

साहित्य के क्षेत्र में निरन्तर अपनी पहचान बनाने वाले साहित्यकार सैनिक कवि गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान का नाम एक बार फिर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज।
1111 (एक हजार एक सो ग्यारह) पृष्ठों से तैयार की गई इस एतिहासिक पुस्तक का संपादन संगम पब्लिकेशन के संस्थापक आदरणीय ओम प्रकाश लववंशी कोटा (राजस्थान) के द्वारा किया गया है।
इसमे देश प्रदेश के 127 चुनिंदा सह साहित्यकारों
की चुनिंदा रचनाएं प्रकाशित है इस पुस्तक में सभी
सहयोगी साहित्यकारों को दस दस पृष्ठ दिए गए थे जिसमें एक पृष्ठ पर साहित्यकार जीवन परिचय एवं
9 पृष्ठों पर उनकी रचनाएं प्रकाशित है यह पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिसका (आईएसबीएन) 978-93-92944-72-7 है।
इस पुस्तक का बाहरी कवर जितना सुन्दर है उतनी ही सुन्दर इसके अन्दर व्यवस्थित तरीक़े से सुसज्जित, क्रमबद्ध की हुई प्रेरणादायक रचनाएं है इस पुस्तक को निःशुल्क संगम अकादमी एवं संगम पब्लिकेशन हाऊस कोटा राजस्थान (भारत) द्वारा “संगम” नाम देकर प्रकाशित किया गया है संपादक आदरणीय ओमप्रकाश लववंशी ने सभी सहयोगी साहित्यकारों को शुभकामनाएं एवम बधाई देकर बताया कि इस पुस्तक को “द टारगेट बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज किया गया है जिसका श्रेय
सभी सहयोगी साहित्यकारों को जाता है अतः सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।

साहित्यकार ✍️
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान
[email protected]

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!