आलोक अग्रवाल ने संभाला मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार

भारतीय रेल की भंडार सेवा के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री आलोक अग्रवाल ने आज मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान मंडल लेकर प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ से यह पदभार ग्रहण किया। रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार श्री आलोक अग्रवाल अपने वर्तमान पद मुख्य सामग्री प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के अलावा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्य भी देखेंगे। मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल को 32 वर्ष की रेल सेवा का लंबा अनुभव है। पूर्व में इनके द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक कोटा तथा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के पद पर भी कार्य किया गया है। श्री आलोक अग्रवाल ने दक्षिण मध्य रेलवे से भारतीय रेल में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। इस रेलवे में 6 वर्ष तक कार्य करने के अलावा डीएमडब्ल्यू पटियाला, उत्तर रेलवे की आलमबाग वर्कशॉप, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में भंडार विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है। मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में संरक्षा, यात्री सुविधा, परिचालन में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, कंप्यूटराइजेशन, नई तकनीक का उपयोग और विद्युतीकरण को शामिल किया है। श्री आलोक अग्रवाल की कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में विशेष सूची रही है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!