दो दिवसीय नाट्योत्सव ‘‘रंगभेरि’’ का हास्य संवादो व सशक्त अभिनय के साथ समापन

अजमेर 30 जून। आधुनिक नाट्य कला संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाट्योत्सव रंगभेरि का समापन रविवार को सूचना केन्द्र में हुआ। समापन के अवसर पर नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवित किया।
नाट्योत्सव में दूसरे दिन लाखन सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक बीबी का किडनैप का मंचन किया गया जिसमें बीबी के किडनैपर और पति के बीच हास्य संवादों से दर्शकों को हंसने पर लोटपोट होने पर मजबूर का दिया। नाटक में प्रिन्स सैनी बॉस, लव कौशिक व उत्तम कोठारी किडनैपर, होशिका भाटिया, अमित जादम पति, चारू सिंह पीए की मुख्य भूमिकाओं के अलावा सहयोगी कलाकारों में अर्थव सिंह, जान्हवी साहू, जीविका वर्मा, मिकेश वर्मा, हिमांक वर्मा ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
नाट्योत्सव में दूसरा नाटक राजस्थानी लोककथा, लोकगीत, लोकसाहित्य राजस्थानी गीतकारों के गीतों, एवं राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को आधार बना कर नाद संस्था जयपुर द्वारा अनिल मारवाड़ी ने भेळी बातां का लेखन एवं निर्देशन किया, साथ ही इस प्रयोग के सुत्रधार भी स्वयं अनिल मारवाड़ी थे, वह सह अभिनेता एवं संगीत पक्ष पर मनोज स्वामी और मुकेश सैनी थे, प्रकाश राजेन्द्र शर्मा ‘‘राजू’’ व मंच सज्जा विनोद सागर गढ़वाल एवं अंकित शर्मा नोनू था।
दो दिवसीय नाट्य समारोह में मंच व्यवस्था मीना सिंह, जुगेश सब्बरवाल, विष्णु अवतार भार्गव, विकल्प सिंह, पूनित दाधिच, पूजा चूंडावत, भूपेन्द्र सिंह, संतोष साहू, की थी, अन्य समारोह व्यवस्था कमेटी में रूपचंद, कल्याण चौधरी, का सहयोग रहा। आभार हरबंस सिंह दुआ ने व्यक्त किया। नाट्योत्स का संचालन संयोजक नरेन्द्र भारद्वाज व माधवी स्टीफन ने किया। प्रकाश व ध्वनि अनिल कुमार की थी।
विकल्प लाखन सिंह
9829507370

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!