अमृता धवन का किया किषनगढ़ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

अजमेर 30 जून – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी व अजमेर सह प्रभारी अमृता धवन के किषनगढ आगमन पर बुके व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए सचिव डॉ. सुनील लारा ने बताया कि अमृता धवन जी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुुंची जहॉं किषनगढ़ एयरपोर्ट परं किषनगढ़ विधायक विकास चौधरी, प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा, कांग्रेस नेता सागर मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड, एन.एस.यू.आई नेता अंकित घारू ने अमृता धवन को बुके व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया साथ ही हॉल ही में सम्पन्न हुऐ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर उनको चुनाव मंे दी गई जिम्मेदारी को बेखुबी तरह से निभाई पर बधाई भी प्रेषित करी तथा उन्होने आगामी विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी को अधिक से अधिक मतो से विजयी दिलाने व संगठन को एकजुटता से चुनाव मंे जिम्मेदारी निभाने हेतु चर्चा भी करी।
इस मौके पर अमृता धवन जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग का वादा किया।

भवदीय
डॉ. सुनील लारा
मो. 9828434078

error: Content is protected !!