अजमेर। कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता के नेतृत्व में पूर्व मंत्री ललित भाटी सहित कांग्रेस के समस्त संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी और उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर मेयर कमल बाकोलिया और न्यास अध्यक्ष नरेन शहाणी भगत की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही।