रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा रक्तदान शिविर में हुआ 102 यूनिट रक्तदान

नसीराबाद। (अशोक लोढ़ा) रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा अपने नए सत्र की शुरुआत रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के सयुंक्त तत्वावधान में किया जिसमें जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर की टीम द्वारा सेवायें दीं गई, जिसमें 125 रजिस्ट्रेशन और 102 यूनिट रक्तदान हुआ और आज ही राजकीय सामान्य चिकित्सालय में डॉक्टर दिवस मनाया गया जिसमें हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों का सम्मान दुपट्टा व मोमेंटो देकर किया गया गया। इसके साथ साथ ही क्लब परिवार के सभी सदस्यों द्वारा चार्टर अकाउंट दिवस भी मनाया गया, जिसने शहर के सी. ए., सी.एस. को सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब निरंतर शहर के विकास के लिए कार्य करता आया है और आगे भी विकास कार्य सुचारू रूप से करता रहेगा। आज के इस कार्यक्रम में रोटरी के सभी सदस्य मौजूद थे । अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सेक्रेटरी हिमांशु गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर अमित तापड़िया, प्रोजेक्ट चेयरमैन विजय मेहरा, नंदकिशोर, नवनीत, संजय बेपटिस्ट, निलेश, भागचंद, मनीष, जय किशन, राजेंद्र, अमित सिंगल ,गौरव जिंदल, ध्रुव गर्ग, जितेश, द्वारका प्रसाद, भीकमचंद जैन, मुकेश गर्ग, पुनीत भागनानी, आशीष गोयल, प्रदीप सिंघल, मोहित गोयल, विजय अजमेरा, अरुण, कमल लोंगवानी, सुनील कयाल, राजेशऔर अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस कैम्प और अन्य प्रकल्पों में हास्पीटल प्रभारी डा.विनय कपूर और हास्पीटल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

error: Content is protected !!