आचार्य श्री सुनील सागर महाराज के संघस्थ द्वय मुनिराज का अजमेर की धरा पर होगा चातुर्मास

प. पूज्य आचार्य श्री १०८ सुनील सागर जी महाराज ने आज प्रातः अतिशय क्षेत्र मौजमाबाद में संघस्थ द्वय मुनिराज मुनि श्री १०८ शुभम सागर जी एवं मुनि श्री १०८ सक्षम सागर जी महाराज के अजमेर चातुर्मास 2024 हेतु मंगल आशीर्वाद दिया*🙏🙏
*इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील जी बाकलीवाल, महामंत्री कोमल जी लुहाडिया, सांस्कृतिक मंत्री ललित जी पाण्डया, महावीर जी अजमेरा, अशोक जी अजमेरा, विशाल जी लुहाडिया, नरेन्द्र जी पाटनी,श्री मती निर्मला जी पाण्डया, श्री मति मैना जी बडजात्या ,श्री मती कमला जी बाकलीवाल आदि मौजूद थे*

ललित पांड्या
9352007133

error: Content is protected !!