प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग डे के अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी के द्वारा सुभाष उद्यान के सामने छोटा धड़ा की नसिया के बाहर एवम बजरगगढ़ के पास केसरबाग चौकी के बाहर कपड़े के थेलों को प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु निशुल्क थेलों का वितरण किया गया
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में एवम समाजसेवी श्रीमती कमलेश पालीवाल के सहयोग से 400 आमजन एवम राहगीरों को कपड़े के थैले भेंट कर रोजमर्रा के उपयोग में लाने का आग्रह किया गया जिससे पर्यावरण स्वस्थ स्वच्छ रह सके एवम अजमेर शहर सुंदर दिख सके
इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष शशि जैन,मधु पाटनी, पिंकी बड़जात्या,
संतोष बाकलीवाल,प्रियंका जैन,कविता जैन, अंतिमा पाटनी एवम अंशुमा जैन आदि मोजूद रहे
*मनीष पाटनी,अजमेर*
