राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को

आपसी सहमति से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण की कवायद

अजमेर 3 जुलाई। राजस्व मंडल के स्तर पर आगामी 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार इस लोक अदालत की सफलता के लिए आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। लोक अदालत के लिए राजस्व मंडल सदस्य श्री राजेश दड़िया को समन्वयक मनोनीत किया गया है, जबकि मंडल की अतिरिक्त निबंधक (न्याय) श्रीमती प्रिया भार्गव को नोडल ऑफिसर एवं तहसीलदार श्री शंकर लाल बलाई को सहायक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है । इस लोक अदालत के लिए सेवानिवृत्त (आरएएस) श्री सुरेश कुमार सिंधी को प्री काउंसलिंग का दायित्व दिया गया, जिसमें विगत 27 व 28 जून को उन्होंने आपसी सहमति से निस्तारित हो सकने वाले प्रकरणों के चिह्नीकरण की कार्रवाई की। इस लोक अदालत के लिए अधिवक्ताओं से भी अधिकाधिक रुचि लेकर पक्षकारगण को मौके पर ही प्रकरण निस्तारित करवा राहत प्रदान करवाने की अपील की गई है। साथ ही पक्षकारों को भी चाहिये कि वे आपसी समझाइश के आधार पर अपने प्रकरणों के निस्तारण के लिए लोक अदालत के महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!