झूलेलाल चालीहो धार्मिक शुभारंभ 16 जुलाई से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में

संतो की ओर से पंचमहाज्येति प्रज्जवलन व भजनों की प्रस्तुतियां

अजमेर 5 जुलाई-सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से 23वें आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ 16 जुलाई से होगा जिसका समापन 25 अगस्त को किया जायेगा। ऐसा निर्णय जयकिशन लख्याणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।
मन्दिर अध्यक्ष राम बालवाणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 भी मिलकर आयोजन करेगें।
संतो के आर्शीवाद से होगा शुभारंभ
संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि उत्सव में ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शाॅतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश व जतोई दरबार के भाई फतनदास व संतों के आर्शीवाद से आराध्यदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, पंचमहाज्योत, धार्मिक आयोजन व प्रार्थना से किया जायेगा।
सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि धार्मिक आयोजन में कलाकार प्रकाश मोटवाणी, ललित भग्त, धर्मदास, ढोलण शर्मा, दीपक तेजावत की ओर से पंझडा गीत, भजनों की प्रस्तुतियां व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य पेश किया जायेगा।
बैठक में मन्दिर सेवाधारी बाबा गागूमल, बाली बाबा, गोविन्द पारवाणी, घनश्याम दास, मोतीराम, ईश्वर पारवाणी के साथ समिति के हरकिशन टेकचंदाणी, सेवक पंजवाणी अजीत पमनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचंदाणी, भगवान साधवाणी, जगदीश बसरमलाणी, किशन केवलाणी महेश ईसराणी, दिलीप बूलचंदाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(जयकिशन लख्याणी)
अध्यक्ष,
दैनिक मो.9829079429

error: Content is protected !!