अणुव्रत समिति अजमेर के वार्षिक अधिवेशन साधारणसभा का आयोजन संम्पन्न

*अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति अजमेर द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को वार्षिक अधिवेशन साधारण सभा सत्र 2023-24 का आयोजन तेरापंथ भवन अजमेर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बी. एल. सामरा द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान तथा अणुव्रत आचार संहिता के वाचन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षीय उद्बोधन द्वारा की गई, उन्होंने समिति की पुरे वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियो एवं उल्लेखनीय उपलब्धियो पर प्रकाश डाला और विशेष तौर पर अणुव्रत अमृत वर्ष के अंतर्गत अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम मे अजमेर अणुव्रत समिति की शानदार सहभागिता का विवरण दिया जिसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर तक रही।समिति के वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री मदन लाल गेलड़ा ने अणुव्रत विश्व भारती राष्ट्रीय अधिवेशन मे अजमेर अणुव्रत समिति द्वारा शानदार प्रस्तुति की की जानकारी साझा की तथा समिति के मंत्री मनीष महनोत द्वारा गत सभा की कार्यवाही विवरण तथा कोषाध्यक्ष गजेंद्र क़वाड़ द्वारा गत वर्ष के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसको सभा में सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कमल किशोर गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किये तथा अणुव्रत प्रवक्ता डॉ. महेंद्र करणा वट अजमेर अणुव्रत समिति अध्यक्ष बी. एल. सामरा को प्रेषित पत्र मे अभिव्यक्त सद्भावना पूर्ण विचारों से अवगत कराया । कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक छाजेड़ , पेंशनर समाज संस्था संरक्षक और वरिष्ठ सदस्य कमल किशोर गर्ग संपादक अजयमेरु टाइम्स ,तेरापंथ सभा पदाधिकारी विमल चंद श्री श्री माल, यशवंत मेहता और महिला मण्डल की उपस्थिति एवं सहभागिता रही। 5 जुलाई को ही समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा का जन्म दिवस होने से सदन इस अवसर पर सभा में पधारे सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी । इस अवसर परअत्र विराजित विदुषी साध्वी श्री शांता कुमारी जी ने इस अवसर पर प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए गणाधिपति गुरुदेव तुलसी के महान अवदान अणुव्रत आंदोलन द्वारा देश दुनिया मे स्वस्थ समाज की रचना मे महत्व पूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए समाज के विभिन्न वर्गों मे व्यसन मुक्ति पर जोर देकर अणुव्रत की आचार संहिता को आत्म सात करने पर बल दिया iअंत में अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
साध्वी श्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

error: Content is protected !!