अग्रवाल समाज अजमेर ने किया जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य स्वागत व आरती

अजमेर 8 जुलाई ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा सवारी का स्वागत मै. गंगाराम अमरचंद हलवाई, नया बाजार पर किया गया। इस अवसर पर संस्था मुख्य संरक्षक हनुमान दयाल बंसल व बी पी मित्तल, संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, जंवरीलाल बंसल, गिरधर गोपाल गोयल, कमल किशोर गर्ग, कैलाशचंद डीडवानिया, श्रीमती छाया गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार मित्तल व तनुज बंसल, सह कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, किशन चंद बंसल, एडवोकेट गणेशी लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, राजेंद्र मित्तल, अनिल अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल, नवल किशोर गोयल, सुबोध कुमार गर्ग, अनुराग गर्ग, गोविंद प्रसाद गर्ग, विजय कुमार गर्ग, विष्णु दत्त गुप्ता, मदन मोहन अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, सुभाष अग्रवाल, राकेश गुप्ता, कमलेश सिंहल आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री जगन्नाथ रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर, संस्था पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर तथा जगन्नाथ भगवान, बलभद्र जी, सुभद्रा जी एवं चारभुजा नाथ की आरती कर व भोग लगाकर धर्मलाभ उठाया l

शैलेंद्र अग्रवाल
निवर्तमान अध्यक्ष
अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!