राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है – द्रोपदी कोली

द्रौपदी
आज दिनांक 10 जुलाई- नगर निगम नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर द्रोपदी कोली ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार ने अपने पहले बजट में राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है और थोथी घोषणाओं से उसके साथ छलावा किया गया है पहले ही सरकार ने लेखानुदान की घोषणाओं को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है और ना ही संकल्प पत्र में वादों को पूरा कर पाई है। और जो घोषणा की है वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हैं उसमें महंगाई से राहत के लिए कोई घोषणा नहीं कि ।किसानों व गरीब मजदूरों के लिए कोई घोषणा नहीं की एवं पीएम आवास में भी अनुदान 25 की जगह 50000 किया जाना चाहिए था क्योंकि डेढ़ लाख में पूरा आवास ढंग से ही निर्माण नहीं हो पता है रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए कोई नीति की घोषणा नहीं की बजट में अजमेर के लिए कोई घोषणा नहीं की गई क्या गारंटी है कि सरकार ईडब्ल्यूएस के लोगों को रोजगार के लिए सस्ती दर पर ऋण मिलेगा ही क्योंकि बैंक सरकारी योजनाओं पर ऋण देने में रुचि ही नहीं लेते है।
भवदीय
द्रोपदी कोली

error: Content is protected !!