कांग्रेसियों ने बताया बजट को झूठ का पुलिन्दा

अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डाँ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल अशोक बिंदल महेश चौहान विजय नागौरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित अजमेर देहात सेवादल के जिलाध्यक्ष जयशंकर चौधरी ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मामराज सेन धर्मेंद्र नागवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है ।

कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट में ऐसा लगता है कि भानुमति ने कुनबा जोड़ा , कहीं की ईंट कहीं का रोडा । राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व के अंतंरिम बजट की घोषणाओं पर अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है ।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने महिला उत्पीडन पर बड़े-बड़े विज्ञापन देकर नहीं सहेगा राजस्थान प्रकाशित करवा कर राजस्थान की जनता को गुमराह किया था । जबकि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महिला उत्पीडन अपराधों में बढ़ोतरी हुई है । राजस्थान में बढ़ते अपराध एवं महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बजट में कोई भी वीजन प्रस्तुत नहीं किया है ।

कांग्रेसियों ने बताया की राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट में अजमेर में कोई विशेष सौगात नहीं दी है ! जिससे अजमेर वासी ठगा सा महसूस कर रहे हैं ।

कांग्रेसियों ने बताया कि अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने अजमेर के विकास सौंदर्यीकरण के लिए कोई घोषणा नहीं कर निराश किया है ।

उन्होंने कहा कि बजट में पुष्कर के विकास , सौंदर्यीकरण पुष्कर कॉरिडोर का कोई जिक्र नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हुई है और वह अपने संकल्प पत्र के अनुसार कार्य नहीं कर मात्र जुमलेबाजी कर रही है ।

कांग्रेसियों ने कहा कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा बजट भाषण के दौरान पूर्व की कांग्रेस की सरकार को कोसना निन्दनीय है । जबकि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है।यह जगजाहिर है!

प्रेषक
डाँ राजकुमार जयपाल
+919887002222

error: Content is protected !!