एन.एस.यू.आई ने किया महाविद्यालय बंद कर किया जोरदार विरोध प्रदर्षन, पुलिस से हुई छात्रों की जोरदार छड़प

आज दिनांक 11 जुलाई 2024 – एन.एस.यू.आई प्रदेष अध्यक्ष विनोद जाखड़ के दिषा निर्देषानुसार छात्रसंघ चुनावों को लेकर एन.एस.यू.आई संगठन द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कराकर टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया व माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य महोदय को सौपा।
यह जानकारी देते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनीष मारोठिया ने बताया कि हर वर्ष छात्रहितों हेतु समस्त महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराये जाते है लेकिन करीब 3-4 वर्ष से छात्रसंघ चुनाव के कोई आदेष जारी नहीं किये जा रहे है जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते आज एन.एस.यू.आई छात्र संगठन सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय पर एकत्रित हुआ जहॉं टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्षन करते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाया गया व छात्र-छात्राओं को अन्दर प्रवेष करने से रोका गया।
छात्र नेताओ ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षो से महाविद्यालय में छात्रहितों हेतु छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये जा रहे है। हमारी सरकार से मांग है कि इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव बहाल किये जावे ताकि महाविद्यालय में छात्र-छात्राऐं अपनी समस्या संगठन को अवगत करा सके। इसी दौरान पुलिस द्वारा विरोध दर्ज करा रहे एन.एस.यू.आई छात्रो को रोका गया तथा छात्रों पर लाठियां भी चलाई गई लेकिन छात्र रूके नहीं और जबरन कॉलेज परिसर में घुसे तथा मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य को सौपा गया व शीघ्रताषीघ्र छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग की गई।
एन.एस.यू.आई संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं कराये गये तो एन.एस.यू.आई संगठन उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हनीश मारोठिया, रौशन गुर्जर, राजेश गुर्जर, आकाश मेघवंशी, अंकित घारू, लक्की जैन, यमन टांक, काहना गुजर, भरत बायँला, देवेंद्र भाड़ना, मुनेन्द्र मीना, अनीश ख़ान, नवीन कोमल, पार्थिक टोनी सहित काफी संख्या में एन.एस.यू.आई छात्र मौजूद रहे।
भवदीय
दिनांकः 12.07.2024 (हनीष मारोठिया)
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
7737334970

error: Content is protected !!