जिनके विडियो भी सोशल मिडिया के द्वारा वायरल हो रहे थे जिसमे युवा भारत सरकार और समाज से अपील कर रहे थे हमें कैसे भी करके अपने देश भारत वापस लाया जाये युवाओं के अभिवाहक भी बहुत चिंतित थे, उनके परिजनों ने अजमेर सिंधी युवा संगठन से इस विषय पर मदद करने की अपील की।
जिस पर सिंधी युवा संगठन ने विधान सभा अध्यक्ष देवनानी जी को सारा विषय ध्यान में लाया जिस पर देवनानी जी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय में बात करी जिस पर भारत सरकार के काउन्सलर ने अफ़्रीका के एम्बेसी जाकर सभी युवाओं को सुरक्षित भारत वापस भेजा जिसमें राजस्थान के 4 युवाओं में से अजमेर के 2 युवा है बाक़ी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के युवा है जो दिनांक 12/7/24 को सभी सकुशल अपने-अपने घर पहुँच गये है
जिस पर अभिभावकों और समाज ने देवनानी जी आभार अभिनंदन व्यक्त किया साथ ही अजमेर के चौमुखी विकास के लिये जो बजट अजमेर को मिला है उसके लिये भी सिंधी समाज के सिंधी युवा संगठन और राष्टिय जन सेवा समिति ने देवनानी जी के निवास स्थान पर जाकर धन्यवाद आभार व्यक्त किया!
जिसमें संस्थापक कुमार लालवानी,अध्यक्ष गौरव मिरवानी,सचिव राजा सोनी,जितेंद्र रंगवानी,आँनद पारवानी,जगदीश बच्चानी,और राष्टिय जन सेवा समिति के मनोज झामनानी,नानक गजवानी,रमेश कृष्णा केट्रस,युवाओं के अभिभावक और समाज के गणमाननीय उपस्थित रहे!