अजमेर 13 जुलाई ( ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व अजमेर शहर के प्रभारी श्री मुकुल गोयल व श्रीमती रूबी खान द्वारा संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा व समीक्षा करने हेतु शनिवार को अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता, गणेश चौहान, भंवर सिंह राठौड़, निमेश चौहान, चितलेश बंसल, राजा झाँझरी, छोटू सिंह रावत व हेमंत जसोरिया, ब्लॉक पदाधिकारी महेंद्र कटारिया, पुष्पेंद्र ओझा, रवि दग्दी व निर्मल पारीक आदि पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक व मंडल इकाइयों की संगठनात्मक गतिविधियों की तथा विधानसभा व लोकसभा चुनाव में किये गए कार्यों की रिपोर्ट सौंपी l
श्री मुकुल गोयल व श्रीमती रूबी खान ने नगर निगम चुनाव सहित अन्य कई मुद्दों पर उनसे मिले पदाधिकारियों से चर्चा की व सुझाव प्राप्त किये, इससे पूर्व शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, नौरत गुजर व उत्तर क्षेत्र के अन्य पदाधिकारियों ने श्री मुकुल गोयल व रूबी खान का राजस्थानी दुपट्टा व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया l
शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
9414280962,7891884488