विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आवश्यकता अनुरूप सेवा एवम आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी एवम अन्य भामाशाहो के सहयोग से उदयपुर के पास ग्राम नादरा में नाई गांव की सरपंच श्रीमती काली देवी जी के मुख्य आथित्य में आदिवासी बाहुल्य के गांव बीड़ा, पॉपल्टी, नादरा और नाई गांव के 51 जरूरतमंद परिवार के बच्चो को पाठ्य सामग्री सुरक्षित रखने हेतु स्कूल बैग एवम गणवेश में बालको को पेंट शर्ट,बालिकाओं को सलवार कुर्ता भेंट किए साथ ही सभी बच्चो को बिस्किट टॉफी का वितरण किया गया। उपस्थित जन समूह सेवा पाकर बहुत खुश नजर आया।
इस दौरान सरपंच साहिबा ने लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दी गई सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की
कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि अजमेर श्याम मित्र महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनी ने ग्रामीण क्षेत्र में दी गई सेवा को जन उपयोगी बताया एवम ग्रामवासियों के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी गई सेवा लायन अतुल पाटनी के माध्यम से
अजमेर से उदयपुर पहुंचाने में राजकुमार और मयंक खंडेलवाल का भरपूर सहयोग रहा है।