*एनएमओ ने रीनीट की मांग की*

युवा डॉक्टरों के भविष्य के साथ खिलवाड़
दोषियों को कड़ी सजा मिले

वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. लाल थदानी के मुख्य आतिथ्य में एनएमओ की कार्यकारी समिति की नई दिल्ली ऑफिस में बैठक हुई। सभी इस बात पर सहमत थे कि पेपर लीक में संदेह के कारण नीट को सिस्टम में विश्वास के लिए वारंट किया गया है।
पेपर लीक में शामिल दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। संस्थापक डॉ. धनाकर ठाकुर की अध्यक्षता में
आयोजित बैठक में युवा डॉक्टरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
ये दुर्भाग्य है कि एक ही सेंटर से 135 छात्रों का एम्स में एडमिशन हो रहा है और सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है ।
चिकित्सकों से आगामी सत्र में प्रवेश पाने वाले नए छात्रों की मदद करने को कहा। एनएमओ के संयुक्त सचिव डॉ. प्रकाश कुमार पांडे और डॉ. मोहित सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदीप शर्मा ने कहा कि एनटीए ने अपनी पवित्रता खो दी है और इसे एक वैधानिक निकाय द्वारा प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अनेक डॉक्टरों ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री और पार्टी अध्यक्ष से मिलकर डॉक्टरों पर नए एक्ट की आड़ में कागज़ी कार्यवाहियों से अकारण परेशान न करने की सलाह दी है । मरीज और डॉक्टरों में परस्पर विश्वास को कायम रखने के लिए गुरुकुल नीतियों को सुदृढ़ करने की मांग उठाई है ।

डॉ धनाकुर ठाकुर
संस्थापक एनएमओ
+91 98433 76861

error: Content is protected !!