गौशाला, कबूतरशाला, अपना घर व लाडली घर में सेवा कार्य करने, वृक्षारोपण सहित अन्य कई भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
अजमेर 17 जुलाई ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर व श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संस्था की गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ ही संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ इसके बाद महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी सभी ने पुष्टि की l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए मीटिंग में विचारणीय बिंदुओं की जानकारी दी तथा भावी कार्यक्रमों पर विचार व्यक्त किये l
इस अवसर पर संस्था की ओर से श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट के माध्यम से इसी माह में गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य करने तथा अगस्त माह में अपना घर व लाडली घर में आवश्यक सेवा कार्य करने का निर्णय लिया गया, संस्था की और से वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया l बैठक में 27 जुलाई को संस्था की मासिक बैठक व अगस्त के अंतिम सप्ताह में संस्था सदस्यों की आमसभा (साधारण सभा) की बैठक व वर्षा कालीन गोठ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया l
बैठक में संस्था संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुरारीलाल सिंह वर्मा, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रनारायण अग्रवाल, सचिव सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ. के जी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण मंगल, कमल किशोर गर्ग, विनय गुप्ता, चांदकरण अग्रवाल व अशोक कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर
9414280962,7891884488