अजमेर:राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजना अंतर्गत निजी अस्पतालों में उपचार के लिए की गई कटौतीयों के आदेश का शिक्षक संघ सियाराम ने विरोध जताया है।
संघ ने आरजीएचएस योजना से इलाज के लिए जारी आदेश को वापस लेने की मांग करी अन्यथा संगठन को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने बताया की एक और राज्य के कर्मचारी आरजीचएस योजना में अपने वेतन से प्रति माह मोटा वेतन कटवा रहे हैं और राजकोष में करोड़ो रुपए जमा करवा रहे है तो दूसरी ओर सरकार के इस आदेश से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए माह में अधिकतम 6 बार डॉक्टर से परामर्श लेने, 15दिन के लिए दुबारा जॉच लिखने पर भुगतान नहीं करने, वैटीलीटर या आईसीयू में मरीज के भर्ती होने पर इलाज के लिए दिनों और राशि की सीमा बढ़ाने के लिए पीएमओ , मेडिकल कालेज, चिकत्सा बोर्ड तथा डिविजनल मेडिकल कालेज की सिफारिश कराने जैसी शर्ते लगाकर कर्मचारियों के निजी अस्पतालों में इलाज कराने में अड़चन पैदा कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी ने बताया कि निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर वालो को सरकार द्धारा समय पर भुगतान नहीं करने से वह पहले ही इलाज करने व दवाइया देने में आनाकानी कर रहे थे। अब इस आदेश के तहत् निजी अस्पतालों में उपचार कराने तथा क्लेम प्रस्तुत करने के लिए तमाम शर्ते लगाने से कर्मचारियों को निजी अस्पतालों में इलाज कराना बहुत मुश्किल हों जाएगा ।
इसलिए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने इस आदेश का विरोध कर सरकार से जल्द आदेेश वापस लेने की मांग करी।
यह जानकारी जिला प्रवक्ता आर एन ने बताई।