गौ माताओं को ताजा नाशपति का वितरण

*श्री सीता गौशाला पहाड़गंज अजमेर मैं गोवंशो को तंदुरुस्त व हष्ट पुष्ट रखने के उद्देश्य से कोरोना महामारी वायरस के कारण 22 मार्च 2020 लॉकडाउन की विकट परिस्थितियों में श्री सीता गौशाला कार्यकारिणी ने बेजुबा गोवंशो के भरण पोषण मैं आ रही दिक्कतों के समय कार्यकारिणी एव दानदाताओं के सहयोग से प्रतिदिन एक टेंपो ताजा हरा रज्जका और एक टेंपो हरी सब्जियां उपलब्ध कराने का संकल्प लिया जिससे गोवंशो को स्वस्थ एवं हष्ट पुष्ट रखने हेतु कैल्शियम व विटामिंस गौ माताओं को संपूर्ण मात्रा मैं मिल सके कार्यकारिणी ने प्रशासक मनोज सिंघल के संयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई जो निरंतर “1146” दिनों से जारी है l*
*इसी कड़ी मैं आज देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर बुधवार 17 जुलाई 2024 को समाजसेवी एवं गौ भक्त सुनील पेसवानी, मनोज पेसवानी एवं परिवारजन द्वारा गौशाला मैं 32 कैरेट ताजा नाशपाती (वजन 1012 किलो) गौ सेवा हेतु उपलब्ध कराएं I*
*कश्मीर की ताजा मीठी मीठी नाशपाती गौशाला के गौ सेवकों द्वारा गौ माताओं को अर्पण कराएं l*
*गौ सेवा करने वाले भक्तों का अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, मनोज सिंहल, विष्णु गर्ग, सुनील मूंदड़ा किशन बंसल, सुरेश शैलेंद्र अग्रवाल एवं गिरधारी मंगल वं कार्यकारिणी सदस्यों ने आभार प्रकट किया और गौ भक्तों के उज्जवल भविष्य की प्रभु से प्रार्थना की l*
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!