अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के तत्वावधान में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् महेश विजयवर्गीय महासभा अध्यक्ष के नेतृत्व में विजयवर्गीय वैश्य मंडल समिति अजमेर शहर ने गोपेश्वर महादेव मंदिर टीचर कालोनी फाई सागर रोड पर रखा गया वृक्ष लगाए गए
शहर अध्यक्ष रमेश विजयवर्गीय ने बताया कि मन्दिर परिसर में बड़ व पीपल के 101 पेड़ लगाये गये, जिसमें 7/8 फुट गहरा गडडा खोदकर त्रिस्तरीय खाद आदि डालकर पौध को मजबूती से रोपा गया है, ताकि उसके पनपने के प्रति आश्वस्त हुआ जा सके ।
इसके अतिरिक्त बहुत से अन्य पेड़ भी लगाये गये, और उनकी देखरेख के लिए व्यवस्था की गई है ताकि सभी पौधे पूर्णतया पनप सकें।
इस अवसर पर विजयवर्गीय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा अतुल कुमार विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष राकेश विजयवर्गीय शहर अध्यक्ष रमेश विजयवर्गीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय संजय, विजय,राकेश विजयवर्गीय सहित अन्य समाज जन उपस्थित रहे । सभी ने दृढ़प्रतिज्ञ होकर पेड़ पौधों के प्रति समर्पित भाव प्रदर्शित किया ।
