अजमेर के कांग्रेसजनों ने धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की

अजमेर 19 जुलाई ( ) अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार को आर टी सी के पूर्व चेयरमेन श्री धर्मेंद्र राठौड़ से उनके जयपुर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात की तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हंसा कंवर जी की गत दिनों हुई ओपन हार्ट सर्जरी (वॉल्व रिप्लेसमेंट) के बारे में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की l
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर ब्लॉक के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद युवा नेता सर्वेश पारीक, ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ व निमेश चौहान तथा वार्ड अध्यक्ष निर्मल पारीक आदि कांग्रेसजनों ने श्री धर्मेंद्र राठौड़ से संगठन संबंधी मुद्दों तथा आगामी नगर निगम चुनाव के सम्बन्ध में भी चर्चा की, श्री राठौड़ ने संगठन को और सक्रिय व मजबूत करने पर जोर देते हुए स्थानीय जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का आव्हान किया l इससे पूर्व अजमेर से गये कांग्रेसजनों ने श्री धर्मेंद्र राठौड़ का माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर स्वागत किया l

error: Content is protected !!