भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा पुष्कर रोड स्थित एसटीपी परिसर में पौधारोपण किया गया।
शाखा के संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय प्रचारक श्री निंबाराम जी रहे।
निंबाराम जी ने भारत विकास परिषद अरावली के सभी सदस्यों से चर्चा करते हुए इस वर्ष सघन वन प्रकल्प के अंतर्गत आधिकाधिक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अपना संस्थान के जिला संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि आदर्श विद्या निकेतन द्वारा इन सभी पौधों का संरक्षण किया जाएगा और विद्यालय की प्रत्येक कक्षा पौधों की देखभाल करेगी।
प्रकाल प्रभारी अनुज गर्ग ने बताया कि आज के इस अवसर पर 51 पौधे लगाए गए जिसमे शीशम, अशोक ,नीम सहित फलदार वृक्ष रोपित किये।
सचिव रितेश करने बताया कि आज के इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री शिवराज जी , आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबना, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रौनक सोगानी, मोहित बंसल,लोकेश बंसल, कमल जैन, अविनाश अग्रवाल, दिव्य दर्शन जैन, नीतू पालीवाल, खुशी बंसल, नीतू महेश्वरी, विकास पालीवाल,आलोक महेश्वरी, संजय मकवाना ,अंकित जैन , पी एन मंगल, राकेश विजयवर्गीय सहित सदस्य उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
संरक्षक
9352004484