धड़े की आमसभा व वर्षाकालीन गोठ तथा सम्मान समारोह 15 अगस्त को
अजमेर 22 जुलाई ( ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति, अजमेर की कार्यकारिणी की मीटिंग संस्था अध्यक्ष श्री कैलाशचंद गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये l
संस्था के सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री लक्ष्मीकांत भगवान के जयकारे के साथ बैठक प्रारंभ हुई तत्पश्चात सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने कार्यकारिणी की गत मीटिंग का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी सभी ने पुष्टि की l कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गत 3 माह का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया l
अध्यक्ष कैलाशचन्द गोयल व सचिव शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था की और से 15 अगस्त 2024 को संस्था के अग्रसेन भवन, शास्त्री नगर में आयोजित होने वाली आमसभा (साधारण सभा) की बैठक तथा वर्षाकालीन गोठ आदि कार्यक्रमों की तैयारियों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गये, आमसभा में संस्था के संविधान में आवश्यक संशोधन संबधी प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जायेगा l इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा l
बैठक में संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल, सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, सहसचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य कुमार मित्तल, अनिल कुमार मित्तल, रमेशचंद गोयल व राकेश गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये l