आनासागर में क्रुज के संचालन की निविदा को निरस्त करने, विजय लक्ष्मी पार्क को ठेके पर नहीं दिये जाने सहित चार सूत्रिय मांगो का ज्ञापन आयुक्त महोदय को सौपा
अजमेर 22 जुलाई ( ) नगर निगम कांग्रेस पार्षदगणो नगर निगम आयुक्त महोदय को आनासागर में क्रुज (षिप) के संचालन को निगम द्वारा निकाली निविदा को निरस्त करने सहित चार सूत्रिय मांगो का ज्ञापन सौपा।
यह जानकारी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि निगम ने क्रुज संचालन का जो ठेका दिया है व अजमेर के आमजन के लिए घातक है। क्रुच संचालन से पार्टी आदि कार्य होगे जिससे ध्वनी प्रदुषण तो होगा ही इससे आनासागर झील में देष-विदेष से विचरणउ करने वाले पक्षियों के आने पर पर असर पड़ेगा। साथ ही जब 300-400 व्यक्ति इस क्रुज में सफर करेगे तो सारी गंदगी आनासागर झील में ही आयेगी जिससे झील की सुंदरता प्रभावित होगी।
ज्ञापन में आगे मांग की गई कि निगम के पार्षदो के पत्र का जवाब आवष्यक रूप से 7 दिवस के अन्दर दिया जावे। जबकि इस बाबत् नगर निगम की साधारण सभा में प्रस्ताव पास है कि निगम प्रषासन पार्षदा के किसी भी पत्र का जवाब शीघ्रताषीघ्र देवे। लेकिन निगम प्रषासन के द्वारा इस सम्बन्ध में कोई पालना नहीं की जा रही है जबकि महापौर ने साधारण सभा में यह घोषणा की थी की पार्षदो के पत्र का जवाब देने हेतु निगम से एक अधिकारी को अधिकृत किया जायेगा लेकिन आज दिवस तक कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया।
ज्ञापन में नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 52 के बिन्दु संख्या 3 के अनुसार निगम के अभिलेखो का पार्षद द्वारा अवलोकन किया जावे ऐसी निगम को कार्यवाही करनी चाहिये। लेकिन आज दिवस तक निगम के वर्तमान बोर्ड के 3 वर्ष निकल जाने के बावजूद भी किसी भी पार्षद को उक्त धारा का पत्र जारी करने पर भी किसी भी अभिलेख का अवलोकन नहीं कराया गया है।
ज्ञापन में आगे मांग की गई है कि नगर निगम के विजयलक्ष्मी पार्क को ठेके पर नहीं दिया जावे चंूकि विजय लक्ष्मी पार्क निगम की सम्पत्ति है जिसे पूर्व में बी.ओ.टी के आधार पर निगम निगम द्वारा मैरिज गार्डन के रूप में संचालन करने के लिए आवंटित किया गया था जिसकी अवधी जून 2023 को समाप्त हो गई है। अब निगम द्वारा उक्त समारोह स्थल को ठेके पर देने हेतु निविदा जारी की गई है जिसमें 3 वर्ष व संतोषपूर्ण काम करने पर 2 वर्ष बढाये जाने का प्रावधान रखा गया है साथ ही उक्त निविदा में जो शर्ते लागू की गई है उससे स्पष्ट होता है कि किसी व्यक्ति विषेष को लाभ पहंुचाने के हिसाब से यह किया गया है। इस निविदा में कई कमियां है। उक्त ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त महोदय से यह मांग की गई है कि विजयलक्ष्मी पार्क समारोह स्थल को ठेके पर नहीं दिया जावे। उक्त समारोह स्थल का संचालन निगम स्तर से कराया जाये ताकि शहर की गरीब व आम जनता को भी आयोजन के लिए उचित दर पर व सहजतासे उपलब्ध हो सके साथ ही निगम के अधिकारी, कर्मचारी व पार्षदगणों को अपने पारिवारिक कार्यक्रम में सुगमता से विजयलक्ष्मी पार्क उपलब्ध हो सके।
कांग्रेस पार्षदगणो ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त मांगो पर 7 दिवस के अन्दर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पार्षदगण आगे की कार्यवाही के लिए तैयार रहेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम प्रषासन की होगी।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना, पार्षद श्याम प्रजापति, गजेंद्र रलावता, मनीष सेठी, हामिद चीता, सुनील धानका, कुशाल कोमल, नकुल खंडेलवाल, पिंकी बालोठिया, कपिल सारस्वत, गीता लखन, चंचल बेरवाल, हितेश्वरी टॉक, शाहजहां बीवी, अनीता चौरसिया, बनवारी लाल शर्मा, रहे।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष
समस्त कांग्रेस पार्षदगण