लुहार बस्ती के 100 बच्चे सेवा पाकर हुए प्रफुल्लित

विश्व के सबसे बड़े सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम घुमंतू उत्थान न्यास अजमेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,
लायन अतुल पाटनी एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजयनगर अजमेर का स्लम एरिया लुहार बस्ती (साई बाबा मंदिर के पीछे) एवं घुमंतू उत्थान न्यास अजमेर शाखा के पदाधिकारी महानगर घुमंतू संयोजक आशीष नगर संयोजक दिवाकर ,कमल खींची, गिरधारीलाल सेन एवं नगर 7 के भगवान सिंह हाड़ा के माध्यम से लगभग 100 जरूरतमंद परिवार के बालक बालिकाओं को नए वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्रमबद्ध तरीके से एवम सम्मान के साथ सेवा पाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए

error: Content is protected !!