एसडीएम ज्योति ककवानी की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने किया पौध रोपण

कोटड़ा, महाराणा प्रताप नगर में लगाए 500 पौधे
अजमेर, 25 जुलाई()। अजमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की उपस्थिति में मित्तल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप नगर कोटड़ा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर करीब 500 पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता निभाई।
इस मौके पर ज्योति ककवानी ने कहा कि हर एक पौधा जो मानसून के दिनों में धरती में रोपा जाता है वह अपनी अगली पीढ़ी के लिए तोहफा होता है। हमारे अग्रजों ने धरा पर जो वृ़क्ष लगाए और उनकी छाव आज हमें मिल पा रही है ऐसी ही शुद्ध वायु और छाव हमारे बाद आने वाली पीढ़ी को मिले यह हम सभी का धर्म भी है और दायित्व भी।
उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान टूफायर-2024 ( टारगेट फोर प्लांटेशन अंडर ट्री आउटसाइड फोरेस्ट एरिया इन राजस्थान) के तहत पौधारण कर अभियान को सफल बनाने के लिए मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर प्रबंधन एवं मित्तल नर्सिंग कॉलेज प्रशासन की सराहना की। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य रविन्द्र शर्मा, सीनियर पीआरओ अशोक बैजल, नितेश भारद्वाज, सहित कॉलेज के अनेक विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित थे। अंत में सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पाराशर ने एसडीएम ज्योति ककवानी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!