श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र की आमसभा (साधारण सभा) 28 जुलाई रविवार को

अजमेर 25 जुलाई ( ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर की आमसभा (साधारण सभा ) की बैठक संस्था अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी की अध्यक्षता में 28 जुलाई रविवार को दोपहर 3:00 बजे से जनकपुरी गंज अजमेर में आयोजित की जायेगी l
संस्था सचिव महेंद्र जैन मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया जायेगा इसके बाद सचिव महेंद्र जैन मित्तल द्वारा गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जायेगा तथा कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल द्वारा वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जायेगा ल इसके पश्चात अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी द्वारा उपस्थित सदस्यों को संबोधित करने के बाद संस्था की वार्षिक भेंट तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे l
चौधरी व मित्तल ने संस्था के सभी सदस्यों से इस आमसभा में आवश्यक रूप से शामिल होने का आग्रह किया है l

महेंद्र जैन मित्तल
सचिव
9314008210,9414008210

error: Content is protected !!