शिक्षा के साथ ग्रहण किए गए संस्कार उम्र भर काम आते है __मधु पाटनी

स्लम एरिया दाता नगर के 250 बच्चो को सेवा प्रदान की गई
………………………..…..………………
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी के तत्वावधान मे समिति के संरक्षक श्री राकेश पालीवाल,अध्यक्ष अतुल पाटनी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाह के सहयोग से दाता नगर दातेशवर मंदिर के पास बसी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के दो सो पचास से अधिक बच्चो को टी शर्ट,शर्ट,पेंट हाफ पेंट,बाबा सूट,एव खाद्य सामग्री में मिष्ठान,टाली व बिस्कुट के पैकेट आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर मधु पाटनी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शिक्षा के साथ ग्रहण किए संस्कार उम्र भर काम आते है
इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि इस क्षेत्र मे चल रहे शैक्षणिक केंद्र जहा निशुल्क सेवाए दी जा रही हे मे कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संरक्षक अतुल पाटनी के संयोजन में एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में एवम क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमकवर के मार्ग निर्देशन में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत सेवा को सम्मान के साथ जरूरतमंदो को वितरण किया गया
इस अवसर पर गोधा गवाडी ईकाई अध्यक्ष शशि बज, मंजु गदिया,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,मधु पाटनी,अतुल पाटनी ,सुदर्शन जैन,मनीष पाटनी उपस्थित रहे |
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!