श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल की मासिक बैठक संपन्न

संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श

अजमेर 28 जुलाई ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल, अजमेर की मासिक बैठक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी, गंज, अजमेर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ, इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया, इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिन आता है उनमें कैलाशचंद डीडवानिया, डॉ. के जी गोयल, रामगोपाल वर्मा, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, नवल किशोर गोयल, प्रमोद कुमार बंसल, बालकिशन खंडेलवाल, हर्षवर्धन जैन, रमेशचंद अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग व कमल शर्मा आदि का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन किया गया तथा उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गयी l गायन के क्षेत्र में पुरस्कृत होने पर संस्था सदस्य रामगोपाल वर्मा का संस्था की और से माल्यार्पण कर विशेष सम्मान किया गया l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत जुलाई के अंतिम सप्ताह में गौशाला व कबूतर शाला में हरा चारा रिजका तथा मक्की, ज्वार दाना आदि अर्पित कर सेवाकार्य करने तथा अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में लाडली घर व अपना घर में सेवाकार्य करने का निर्णय लिया गया है l अग्रवाल ने बताया कि 25 अगस्त रविवार को खोड़ा गणेश जी में संस्था सदस्यों की वर्षाकालीन गोठ व आमसभा का आयोजन रखा गया है इस अवसर पर सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम तथा संस्था के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन भी किया जायेगा l शैलेंद्र अग्रवाल ने श्री तुलसी जयन्ती समारोह समिति, अजमेर द्वारा गोस्वामी तुलसी दास जी के 527 वे जन्मोत्सव तथा समिति के 55 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर 10 से 12 अगस्त तक जनकपुरी, गंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी सदस्यों से इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर शामिल होने का आग्रह किया l
इस अवसर पर मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संस्था सदस्यों किस्तुर चंद शर्मा, अशोक गुप्ता, उमेश चंद गुप्ता, नंद किशोर गर्ग, आर एस अग्रवाल, महेंद्र जैन मित्तल, हर्षवर्धन जैन, बाल किशन खंडेलवाल, जे सी एरन, घनश्याम वर्मा, रामगोपाल वर्मा, नटवर लाल आचार्य, सुशील मित्तल व शैलेंद्र अग्रवाल द्वारा भजन, हास्य व्यंग्य, गीत ज्ञानवर्धक संस्मरण आदि की प्रस्तुति दी गयी l
इस अवसर पर संस्था संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, सचिव सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण मंगल, कमल किशोर गर्ग, एस के मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, व अशोक कुमार गुप्ता, आर एस अग्रवाल, उमेशचंद गुप्ता, हनुमान दयाल बंसल, हर्षवर्धन जैन, द्वारका प्रसाद माथुर, रघुनंदन अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा, जंवरी लाल बंसल, देवेंद्र कश्यप, अगम प्रसाद मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, अनिल गर्ग, अनिल कुमार गोयल, रमेश चंद अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, के के गोस्वामी, कैलाशचंद डीडवानिया, राजेंद्र मित्तल, जगदीश चंद ऐरण, किस्तुर चंद शर्मा, रामगोपाल वर्मा, बाल किशन खंडेलवाल, अरविंद कुमार अग्रवाल, गोविंद नारायण कुचिल्या, कमल किशोर गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, एस के अग्रवाल, नटवर गोपाल आचार्य, कमल शर्मा, घनश्याम वर्मा, महेंद्र जैन मित्तल, ओम प्रकाश वर्मा, घनश्याम अग्रवाल, विष्णु अवतार गोयल, राजेंद्र ठाडा, देवेंद्र कुमार गुप्ता, नन्दकिशोर गर्ग, महेश चंद गोयल, सत्यनारायण बंसल, प्रमोद कुमार बंसल, अशोक टांक, राजेंद्र शिवहरे, रमेश चंद गोयल, डॉ नंदलाल झामरिया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरेश वर्मा, सुशील मित्तल, गोविंद प्रसाद गर्ग, रविस्वरूप अग्रवाल, नवल किशोर गोयल, मंगल चंद मित्तल, शैलेंद्र कश्यप, जगदीश भंसाली व हेमेंद्र गर्ग उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया तथा अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया, अंत में सभी को अल्पाहार वितरित किया गयाl

शैलेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!