अजमेर 29 जुलाई 2024 – सर्वधर्म वाटिका का विस्तार वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज धोलाभाटा रोड स्थित चर्च पर सर्वधर्म मैत्री संघ के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूली छात्र-छात्रों के द्वारा भारतवर्ष का नक्शा बनाकर एक विशेष आकृति का निर्माण किया गया जिसमें मध्य में तिरंगा लिए छात्राऐं खड़ी थी। इस के चलते सर्वधर्म मैत्री संघ के सदस्यों एवं सभी छात्र-छात्राओं को माननीय मुख्य अतिथि के सानिध्य में पर्यावरण को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु शपथ दिलाई गई जिसमें सभी ने पेड़ या पौधे की परिवार के सदस्य की तरह सुरक्षा करने की शपथ ली। माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा कदम के पेड़ के द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत कर सभी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर निदेशक फादर कॉस्मिक शेखावत के द्वारा सुंदर व्यवस्था की गई। उपस्थित सदस्यों में सचिन सिस्टर, अनुषा ब्रह्माकुमारी, आशा बहन, कीर्ति बहन, मोहम्मद अली बोहरा, मोहम्मद खान, सरदार सोखी, प्रोफेसर सुरेश अग्रवाल, डीआर भारत छबलानी व सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ सेंट टेरेसा एवं सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। इतिहास के शिक्षक भरथल रोमियो का विशेष सहयोग रहा।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777
