अजमेर 29 जुलाई ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल, अजमेर व श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट की और से सेवाकार्य के तहत श्री सीता गौशाला, पहाड़गंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया गया, संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य कमल किशोर गर्ग तथा अगम प्रसाद मित्तल व सुरेश चंद मंगल ने संस्था की और से अपने हाथों से गौमाताओं को हरा चारा अर्पण किया l
सेवा कार्य की इसी कड़ी में श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल व श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट की और से ही श्री धर्मार्थ कमेटी कबूतर शाला, सुभाष बाग के पास में कबूतरों के लिये एक कट्टा मक्की, ज्वार दाना अर्पित किया गया l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल व श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट के सदस्यों की और से समय समय पर नियमित रूप से ऐसे सेवाकार्य किये जाते रहते हैं तथा इसी क्रम में अगस्त माह में लाडली घर व अपना घर में आवश्यक सेवा कार्य किये जायेंगे l
शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल व
श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट, अजमेर
9414280962,7891884488
