अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, अजमेर शाखा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रामनगर कोटड़ा में हरित क्षेत्र गठन किया गया।
परिसर में जामुन, नीम, सहजन , अमलतास, केली, कनेर की वेराइटी, गुलाब एलो वेरा, स्नेक प्लांट की कई वेराइटी, मनी प्लांट, केला, जेड प्लांट सहित 40 बड़े पेड़ और 61 से अधिक छोटे पौधे लगाए गए। पौधे सभी प्रशिक्षित माली रुपेश वि मुकेश की देख रेख में लगे जिससे सही तरीक़ा से पौधों को लगाया जा सके ।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती प्रतिभा
पाराशर,पार्षद श्रीमान बनवारीलाल शर्मा , कोटड़ा स्कूल प्रिंसिपल उषा खाती , एस डी एम सी सदस्य राधेश्याम पंचोली उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की संयोजिका अम्बिका हेडा ने प्रशासन के सहयोग से विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करवाया। स्कूल प्रधानाचार्य रचना शेखावत द्वारा नगर परिषद से संपर्क कर जेसीबी की मदद हेतु पत्र दिया गया और सफाई करवाई गई। अम्बिका हेड़ा सफ़ाई के समय स्कूल परिसर में उपस्थित रही ।जगह को समतल किया गया उसी के अनुरूप स्कूल की प्राचार्या रचना जी के साथ मिलकर सभी बड़े और छोटे पौधे जहां लगने हैं उनका स्थान सुनिश्चित किया। नेट, ट्री गार्ड आदि की व्यवस्था करवाई। अम्बिका हेडा तरु अजमेर के तहत निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं। अन्य कई विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम करवाने के सतत प्रयास कर रही हैं।
प्रदेश आंचल प्रमुख और शाखा अध्यक्ष डा. रानू गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में राष्ट्र द्वारा गृह हरित धरा सुरक्षित अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हमारी संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हरित क्षेत्र गठन कर पर्यावरण का संरक्षण करना है। यह हमारी शाखा का प्रथम हरित क्षेत्र है। आने वाले समय में निरंतर हरित क्षेत्र के गठन किया जायेंगे।
शाखा पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख उषा गुप्ता ने बताया कि समय समय पर हमारी टीम आकर इन पौधों को संभालती रहेगी। स्कूल का सौंदर्यकरण करने का भी प्रयास रहेगा। स्कूल द्वारा कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया गया और पेड़ पौधों को संभालने की पूरी जिम्मेदारी ली गई।
प्रदेश पर्यावरण प्रमुख अंजू जाजू ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान प्रदेश में हरित क्षेत्र गठन किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नमिता खंडेलवाल, सावित्री अग्रवाल, सुनीता खंडेलवाल, अनिता गुप्ता, शेफाली गुप्ता, सुनीता बढ़ाया, कल्पना गुप्ता ,सुनीता अग्रवाल ,किरण गोयल आदि उपस्थित रहे।
