शंकर गुरू के नाम से विख्यात रहे श्री शंकर नारायण शर्मा का जन्म 21 जनवरी, 1936 को बडू (नागौर) में हुआ। उन्होंने हाईस्कूल तक शिक्षा अर्जित की और 1950 में बिजली का डिप्लोमा हासिल किया। वे अजमेर नगर परिषद में कांग्रेस पार्षद दल के नेता रहे। उनकी गिनती ऐसे नेताओं में होती थी, जिनको शहर की नब्ज देखना भलीभांति आता था। वे विद्युत ठेकेदार संघ के अध्यक्ष भी रहे।
