वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग की छात्राओं ने “रेट्रो बॉलीवुड लुक” किया तैयार

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग की छात्राओं ने “रेट्रो बॉलीवुड लुक” तैयार किया। उत्साही छात्राओं ने प्रतिष्ठित रेट्रो बॉलीवुड पात्रों की याद दिलाने वाले परिधान पहने, जिससे परिसर में पुरानी यादें और आकर्षण से भर गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने क्रमशः राजेश खन्ना, मधुबाला, जीनत अमान, रेखा, तनुजा, जितेन्द्र के लुक तैयार करते हुए अभिनय प्रस्तुत किया।
शिक्षण समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं की मेकअप कला व बॉलीवुड के स्वर्ण काल को जोड़कर एक नवीन अभिनव प्रदर्शित करने की प्रशंसा की व भविष्य में अपनी इसी कला के द्वारा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढा ने छात्राओं को आने वाले समय में बॉलीवुड में बतौर फैशन डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने और वर्द्धमान का नाम वैश्विक पटल पर उंचा करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर व्याख्याता छवि गरवाल, शबाना शेख़, रितु प्रजापति, प्रियंका मंगरोला, नीलम खत्री, अंजलि जांगिड, सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!