अजमेर, 2 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार, 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल माकड़वाली में प्राथमिक कक्षाओं का शुभारम्भ एवं कलस्टर स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 11 बजे जेएलएन चिकित्सालय ऑडिटोरियम में अंगदान महोत्सव में भाग लेंगे। इसी प्रकार दोपहर एक बजे राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री देवनानी रविवार, 4 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर एविशयन इंस्टीट्यूट के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे।