उत्कृष्ट स्काउटिंग के लिए सराधना स्काउटर का सम्मान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में सराधना के 14 स्काउट्स को तृतीय सोपान व तीन स्काउट को *राज्य पुरस्कार* का सम्मान मिला।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पीसांगन (अजमेर) के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन मंडल मुख्यालय पुष्कर घाटी में कालेल को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आर एन रावत ने बताया की सराधना स्काउट्स ने वृक्षारोपण , मतदान में सहयोग, जनजागरण , स्वीप रैली, एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता सहित अनेक सेवा कार्य नियमित कर रहे है। अधिवेशन में सचिव नंदकिशोर वैष्णव , सहायक मंडल आयुक्त विनोद जोशी , मुकेश कुमार माहेश्वरी , अशोक शर्मा , देवीलाल रैगर , गजेंद्र सिंह ,राजेंद्र गौड,कानाराम प्रजापति ,सुरेंद्र पाल श्रीवास्तव (कृष्णा केशव) सहित स्थानीय संघ के स्काउटर व ग्रुप लीडर ने भाग लिया।

error: Content is protected !!