*सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से अजमेर में फैला गंदगी का साम्राज्य*

*मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वाल्मीकि समाज की मांगो को मांग कर हड़ताल समाप्त कराने की करी मांग*

अजमेर 5 अगस्त ( ) अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को ई मेल के जरिये पत्र भेजकर सफाई कर्मचारियों की उचित मांगो को मानकर उनकी 1 सप्ताह से चल रही हड़ताल समाप्त कराकर आम नागरिकों को हो रही परेशानी से राहत दिलाने की मांग की है l
शैलेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि राजस्थान के वाल्मीकि समाज समाज द्वारा सफाई कर्मियों की भर्ती में सिर्फ वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता देने की मांग को लेकर एक सप्ताह (29 जुलाई सोमवार से) से राज्यव्यापी हड़ताल कर रखी है उसी के तहत अजमेर में भी स्थाई, अस्थाई तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले लगभग 4 हजार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे पुरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है तथा नगर निगम प्रशासन सफाई कार्य व कचरा संग्रहण करने तथा कचरा डिपो से कचरा उठाने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नही कर पा रहा है, पूरे शहर में गंदगी का साम्राज्य हो गया है और व्यापारियों, राहगीरों, जायरीन व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
शैलेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि लगातार हो रही बारिश ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया है, नाले नालियों व कचरा डिपो का सारा कूड़ा कचरा सड़कों पर फेल गया है और कोई गंभीर बीमारी या महामारी फैलने की भी आशंका हो गयी है l सावन मास में कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों को भी गंदगी से निकलना पड़ रहा है जिससे पवित्रता भी समाप्त हो रही है l
शैलेंद्र अग्रवाल ने पत्र में मांग कि है कि एक सप्ताह से हड़ताल कर रहे वाल्मीकि समाज की उचित मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर इनकी मांग मानकर हड़ताल समाप्त कराकर आम नागरिकों को हो रही परेशानी से राहत पहुंचाने का कष्ट करें l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!