महावीर इंटरनेशनल स्पर्श वीर केंद्र द्वारा संस्था कि स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलब्ध में आर्यभट कॉलेज में गरिमा प्रोजेक्ट झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो योजना के अंतर्गत कॉलेज व स्कूल की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
छात्राओं के मासिक धर्म के विशेष दिनों में स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में स्पर्श केंद्र की चैरपर्सन उषा जैन सचिव निकिता जैन व आर्यभट कॉलेज की जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर लीना खेमचंदानी कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर इंद्रजीत छाबड़ा व स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मिंदर कौर उपस्थित रही ।
उषा जैन
+91 97852 01184
